IPL Purple Cap Winners List हिंदी में |

IPL Purple Cap Winners List हिंदी में |

आज हम यहां पर आपको IPL Purple Cap Winners List हिंदी में बताने जा रहे हैं अगर आपको भी यह सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े जहां पर हम आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देंगे |

IPL Purple Cap Winners List

हम आपके साथ में यहां पर पूरी सूची को शेयर करने जा रहे हैं जहां पर हम 2008 से लेकर अब तक के जितने भी आईपीएल के सीजन खेले गए हैं उनमें कौन-कौन से खिलाड़ी Purple Cap विजेता रहे हैं इनके बारे में बात करेंगे जिससे कि आपको भी जानकारी मिल सके की हर एक सीजन के अंदर किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता प्राप्त की है |

IPL 2008 Purple Cap Winner

आईपीएल 2008 की अगर बात की जाए तो उस आईपीएल के सीजन के अंदर Sohail Tanvir ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त हुई थी जहां पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी दिखाते हुए 11 मैचों के अंदर 22 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की थी |

IPL 2009 Purple Cap Winner

2009 के आईपीएल की बात करें तो RP Singh ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 16 मैच खेले थे और 23 विकेट को लेने में सफलता प्राप्त की थी इसी के साथ उन्होंने पूरे आईपीएल के अंदर ज्यादा रन भी नहीं दिए थे |

IPL 2010 Purple Cap Winner

IPL 2010 की बात करें तो Pragyan Ojha डेक्कन चार्जर की तरफ से खेलते थे उन्होंने जो है पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 16 मैच खेले थे और 21 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की थी |

IPL 2011 Purple Cap Winner

Lasith Malinga ने आईपीएल 2011 के अंदर पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर वह मुंबई इंडियन की तरफ से खेल रहे थे, कुल मिलाकर 16 मैचों में 28 विकेट लिए थे |

IPL 2012 Purple Cap Winner

आईपीएल 2012 की बात करें तो Morne Morkel ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 16 मैच खेले थे और 25 विकेट को लेने में सफल रहे थे, इसके अलावा एक मैच के अंदर चार विकेट लेने में भी सफलता प्राप्त की थी |

IPL 2013 Purple Cap Winner

आईपीएल 2013 की बात करें तो Dwayne Bravo जोकि चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे थे उन्होंने जो है पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 18 मैच खेले थे और 32 विकेट को लिए थे इसके अलावा एक मैच के अंदर चार विकेट लेने में भी सफलता प्राप्त की थी |

IPL 2014 Purple Cap Winner

आईपीएल 2014 की बात करें तो Mohit Sharma ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 16 मैच खेले थे और उन में 23 विकेट लेने में सफलता प्राप्त हमें आपको यह भी बता दें कि मोहित शर्मा काफी लंबे समय से चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे है |

IPL 2015 Purple Cap Winner

2015 के आईपीएल की बात करें तो Dwayne Bravo पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 17 मैच खेले थे और 26 विकेट लेने में सफल रहे थे जहां पर वह चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेल रहे थे |

IPL 2016 Purple Cap Winner

आईपीएल 2016 के अंदर Bhuvaneshwar Kumar ने पर्पल कैप को जीतने में सफल रहे थे जहां पर उन्होंने पूरे आईपीएल में 17 मैच खेले और 23 विकेट लेने में सफल रहे |

IPL 2017 Purple Cap Winner

एक बार फिर Bhuvaneshwar Kumar पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर 2017 के आईपीएल में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों के अंदर ही 26 विकेट को लेने में सफल रहे |

IPL 2018 Purple Cap Winner

आईपीएल 2018 की बात कर तो Andrew Tye ने पर्पल कैप को जीतने में सफल रहे थे जहां पर उन्होंने 14 मैचों के अंदर 26 विकेट लिए थे और वह किंग इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेल रहे है |

IPL 2019 Purple Cap Winner

आईपीएल 2019 की बात करें तो Imran Tahir ने पर्पल कैप को जीतने में सफल रहे थे जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 17 मैच खेले थे और 26 विकेट को हासिल किया है |

IPL 2020 Purple Cap Winner

आईपीएल 2020 में Kagiso Rabada ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर 17 मैच खेले थे और कुल मिलाकर 30 विकेट लेने में सफल रहे |

IPL 2021 Purple Cap Winner

आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने पर्पल कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर 15 मैच खेले थे और कुल मिलाकर 32 विकेट लेने में सफल रहे |

निष्कर्ष
हमने यहां पर आप को IPL Purple Cap Winners List हिंदी में बताया है जहां पर हमने आपको पूरी जानकारी बिल्कुल ही विस्तार से सेट की है और मैं पूरी उम्मीद है कि आईपीएल में किस किस खिलाड़ी ने पर्पल कैप को जीता था इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *