IPL Orange Cap Winners List हिंदी में

IPL Orange Cap Winners List हिंदी में

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से IPL Orange Cap Winners List हिंदी में बताने जा रहे हैं जहां पर हम संपूर्ण जानकारी देंगे और अगर आप भी इस विषय के ऊपर पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

IPL Orange Cap Winners List हिंदी में

हम यहां पर आपको 2008 से लेकर 2020 तक के सभी खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे उन्होंने आईपीएल में Orange Cap को जीतने में सफलता प्राप्त की है हम यहां पर एक सीजन के हिसाब से आपको जानता देंगे जिससे कि आपको भी समझने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी |

IPL 2008 Orange Cap Winner

आईपीएल 2008 में Shaun Marsh ने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने किंग इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए आईपीएल के सीजन में 616 रन बनाने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर उन्होंने 59 चौके लगाए और 26 चक्के के लगाने में सफल रहे |

IPL 2009 Orange Cap Winner

2009 के आईपीएल में Matthew Hayden ने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर उन्होंने हुए आईपीएल के सीजन में कुल मिलाकर 572 रन बनाने में सफलता प्राप्त की और चेन्नई सुपर टीम की तरफ से खेलते थे,

IPL 2010 Orange Cap Winner

आईपीएल 2010 की बात की जाए तो ऑरेंज कैप का किताब सचिन तेंदुलकर के पास में था जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 618 रन बनाने में सफलता प्राप्त की और उसी के साथ उन्होंने यह रन 86 चौके और 3 सिक्स लगाने में सफल है |

IPL 2011 Orange Cap Winner

क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 के अंदर ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की थी जहां पर क्रिस गेल ने 608 रन बनाने में सफल रहे थे इसी के साथ उन्होंने 57 चौके भी लगाए और 44 छक्के लगाकर ऑरेंज कैप को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की |

IPL 2012 Orange Cap Winner

अगर 2012 के आईपीएल की बात की जाए तो इस आईपीएल के अंदर भी क्रिस गेल ने ही ओरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर रोज चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 733 रन बनाए, इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार आईपीएल के अंदर ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की |

IPL 2013 Orange Cap Winner

2013 के आईपीएल में Michael Hussey जो कि चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं उन्होंने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 733 रन बनाए थे, 81 चौके लगाए इसी के साथ में 17 छक्के लगाने में सफलता प्राप्त की |

IPL 2014 Orange Cap Winner

आईपीएल 2014 में Robin Uthappa ने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की, जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 660 रन बनाए, और इसके अलावा भी उन्होंने 74 चौके लगाए और 18 छक्के लगाने में सफल रहे |

IPL 2015 Orange Cap Winner

2015 के अंदर डेविड वॉर्नर ने ऑरेंज कैप को जीता था जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर पूरे आईपीएल के सीजन के अंदर 562 रन बनाने में सफलता प्राप्त की थी और डेविड वॉर्नर के आसपास भी और कोई खिलाड़ी नहीं था जिन्होंने की डेविड वॉर्नर के आसपास रन बनाए हो |

IPL 2016 Orange Cap Winner

आईपीएल 2016 के अंदर विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया जहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2016 की ऑरेंज कैप को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की जहां पर उन्होंने कुल मिलाकर 973 रन बनाए |

IPL 2017 Orange Cap Winner

2017 के आईपीएल की बात करें तो डेविड वार्नर ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप को अपने नाम करने में सहायता प्राप्त किया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 642 रन बनाने में सफलता प्राप्त की डेविड वॉर्नर की आईपीएल में यह उनकी दूसरी ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की |

IPL 2018 Orange Cap Winner

2018 के आईपीएल की बात करें तो Kane Williamson ने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर वहां सनराइज हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया और पूरे आईपीएल में 735 रन बनाने में सफल रहे |

IPL 2019 Orange Cap Winner

आईपीएल 2019 के अंदर एक बार फिर से डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर उन्होंने सनराइज हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 735 रन बनाने में सफल रहे इसी के साथ उन्होंने 57 चौके लगाए और 21 छक्के लगाने में सफल रहे

IPL 2020 Orange Cap Winner

आईपीएल 2020 की बात करें तो KL Rahul ने आईपीएल की ऑरेंज कैप को जीतने में सफलता प्राप्त की जहां पर किंग इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और आईपीएल में 670 रन बनाने में सफल रहे |

IPL 2021 Orange Cap Winner

आईपीएल 2021 में चेन्नई के बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad इस सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम करने में कामयाब रहे. रितुराज गायकवाड़ ने 16 पारियों में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए |

निष्कर्ष
हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको IPL Orange Cap Winners List हिंदी में बताई है जिससे कि मैं पूरी उम्मीद है कि आप को ऑरेंज कैप कि अब तक विजेताओं के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर कोई सवाल हैं जिनका जवाब हम इस पोस्ट में नहीं दे पाए तो आप के नीचे कमेंट के माध्यम से भी पूछ सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *