IP Address Kya Hai? What is IP Addressing?

IP Address Kya Hai? What is IP Addressing?

आज की पोस्ट में हम IP Address के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां पर हम इस पोस्ट के माध्यम से बात करेंगे कि IP Address Kya Hai? इसी के साथ में यह भी जानेंगे कि आई पी एड्रेस किस प्रकार से काम करता है साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप अपने डिवाइस का आईपी एड्रेस किस तरीके से पता कर सकते हैं अगर आप तो यह सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक को जरूर पढ़ें |

क्योंकि हम इस पोस्ट के माध्यम से IP Address से संबंधित आपके सभी सवालों के जवाब देंगे साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि आज के समय में आईपी ऐड्रेस कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है हम इसके कुछ फायदों के बारे में विस्तार से जानेंगे जिससे कि आप और अच्छी तरीके से आईपी एड्रेस के बारे में जान पाएंगे |

आपके पास में कोई भी डिवाइस हो जो कि इंटरनेट के साथ में कनेक्ट होता है उसका अपना एक आईपी एड्रेस जरूर होता है फिर चाहे वो एक स्मार्टफोन हो सकता है या फिर आपका कंप्यूटर भी उन सभी का एक IP Address जरूर होता है अगर इसे सरल भाषा में समझाने की कोशिश करो तो यह एक प्रकार से आपके डिवाइस का एड्रेस होता है |

इसके बिना आपका इंटरनेट के साथ में डिवाइस को कनेक्ट नहीं कर सकते हैं हम आगे इस पोस्ट में आपको और भी ज्यादा विस्तार से इससे जुड़ी हुई हर एक जानकारियों को देने जा रहे हैं |

IP Address Kya Hai?

यहां पर सबसे पहले हम IP Address की Full From (Internet Protocol address) है इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस (आईपी एड्रेस) एक संख्यात्मक लेबल है जो कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक डिवाइस को सौंपा जाता है जो संचार के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग करता है एक आईपी पता दो मुख्य कार्य करता है होस्ट या नेटवर्क इंटरफ़ेस पहचान और स्थान पता।

IP Address Kya Hai?

क्योंकि बिना आईपी ऐड्रेस के हम किसी भी डिवाइस को इंटरनेट के साथ में कनेक्ट नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब डाटा को सेंड और रिसीव करने के लिए कोई माध्यम ही नहीं रहेगा तो इंटरनेट के साथ में कोई भी डिवाइस कनेक्ट नहीं हो सकता | यह आईपी ऐड्रेस उस माध्यम का काम करता है |

आईपी एड्रेस किसी भी डिवाइस को उसकी पहचान देता है जिससे कि वह इंटरनेट पर पहले से उपलब्ध करोड़ों डिवाइस में अपनी पहचान बना देता है जिससे की आपके डिवाइस तक बिल्कुल सही जानकारी मिलती है |

Types of IP Address

हमने अभी तक इस पोस्ट में आपको बताया है कि IP Address Kya Hai? लेकिन अभी हम बात करते हैं कि आईपी ऐड्रेस कितने प्रकार के होते हैं जिससे कि आप और बेहतर तरीके से इस विषय को समझ पाएंगे, और आपको कौन सा आईपी एड्रेस इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में भी बात करेंगे |

आईपी एड्रेस दो प्रकार की होती है जिनके Jबारे में हम आपको नीचे विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे हैं |

Static IP addresses : जैसा कि नाम से संकेत मिलता है स्थिर आईपी पते आमतौर पर कभी नहीं बदलते हैं लेकिन नेटवर्क प्रशासन के परिणामस्वरूप उन्हें बदला जा सकता है वे एक स्थायी इंटरनेट पते के रूप में काम करते हैं और संचार के लिए एक सरल और विश्वसनीय तरीका प्रदान करते हैं।

किसी सिस्टम के स्थिर IP पते से, हम कई विवरण प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि महाद्वीप, देश, क्षेत्र और शहर जिसमें एक कंप्यूटर स्थित है इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISPJ) जो उस विशेष कंप्यूटर और गैर-तकनीकी जानकारी परोसता है जैसे सटीक अक्षांश और देश का देशांतर, और कंप्यूटर का स्थान।

Dynamic IP Addresses : डायनेमिक आईपी एड्रेस दूसरी श्रेणी है ये अस्थायी आईपी पते हैं ये आईपी पते एक कंप्यूटर को सौंपे जाते हैं जब वे हर बार इंटरनेट से जुड़े होते हैं वे वास्तव में विभिन्न कंप्यूटरों पर साझा किए गए आईपी पते के एक पूल से उधार लिए गए हैं चूंकि स्थिर आईपी पते की सीमित संख्या उपलब्ध है आईएसपी आमतौर पर इस तरह से अपने ग्राहकों के बीच साझा करने के लिए अपने निर्धारित पते के हिस्से को आरक्षित करते हैं।

IP Address कैसे चेक करें?

अगर आप भी अपने स्मार्टफोन या फिर कंप्यूटर की आईपी ऐड्रेस को चेक करना चाहते है तो यह काफी ज्यादा आसान है और आपको मिनटों में ही अपनी आईपी एड्रेस का पता लगा सकते हैं आपको हमारी इस पोस्ट को नीचे ध्यानपूर्वक पढ़ें पूरी प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे |

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट की मदद से हम अपने डिवाइस की आईपी ऐड्रेस को चेक कर सकते हैं उन्हीं में से एक वेबसाइट के बारे में आज हम यहां पर बात कर रहे हैं |

IP Address कैसे चेक करें?

जैसा कि आप इस इमेज में देख सकते हैं कि आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने आईपी ऐड्रेस के बारे में पता लगा सकते हैं |

इसके अलावा भी और भी बहुत से विकल्प है जिनकी मदद से आप जो है अपना आईपी ऐड्रेस के बारे में पता लगा सकते हैं इससे आसान तरीका कौन है आपको सिंपल ही गूगल में जाकर My IP Address लिख कर सर्च कर देना है और सबसे ऊपर आपको गूगल बता देगा कि आपकी आईपी एड्रेस क्या है |

CONCLUSION

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको IP Address Kya Hai? इससे जुड़ी हुई हर एक जानकारियों को बिल्कुल ही विस्तार से पोस्ट के माध्यम से शेयर किया है हमने आपको यह भी बताया है कि आप अपने डिवाइस की आईपीएस को किस प्रकार से चेक कर सकते हैं और यह भी कि आई पी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं और उनका क्या काम होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *