Fastest Bowler In IPL Hindi |

Fastest Bowler In IPL Hindi |

हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था कि Who Has Most Fifties In IPL अगर आप चाहे तो वह पोस्ट में पड़ सकते हैं जिसमें हमें बिल्कुल विस्तार से इसके बारे में जानकारी को शेयर किया था लेकिन आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं कि Fastest Bowler In IPL कौन है अगर आप भी इस सवाल का जवाब प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़ें |

क्योंकि हम यहां पर आपको सभी आईपीएल सीजन के Fastest Bowler In IPL के बारे में जानकारी को देंगे इसलिए जो है हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आपको सारी जानकारी मिल सके कि हर एक आईपीएल सीजन में सबसे तेज बॉलर कौन है |

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बॉलिंग करना ही होता है क्योंकि अगर किसी भी टीम की बॉलिंग बेहतर नहीं है तो वह टीम कभी भी T20 के मैच नहीं जीत सकती है फिर चाहे वह आईपीएल हो या फिर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो, क्योंकि टी-20 मैच में सिर्फ 20 ओवर ही मिलते हैं जिसमें कि हमें आगे बढ़ टीम के जितने ज्यादा हो सके उतने खिलाड़ियों को आउट करने की जरूरत होती है और कम से कम रन देने होते हैं |

ऐसे में अगर आपके पास में कोई अच्छी बोला नहीं है जो कि काफी फास्ट बॉल फेंक सके जिससे कि आगे वाले बल्लेबाज पर दबाव बना रहे तो आपके लिए वह बल्लेबाज काफी ज्यादा मुश्किलें पैदा कर सकता है खासकर तब जब पिच काफी ज्यादा सॉलिड हो, ऐसे में अगर आपको स्पिन बॉल को देखेंगे तो उससे बल्लेबाजों को और ज्यादा आसानी होगी खेलने में इसलिए वहां पर जो है फास्ट बॉलर की जरूरत होती है |

अनुक्रम दिखाएँ

Fastest Bowler In IPL

हम यहां पर एक-एक करके सभी आईपीएल सीजन के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि और एक सीजन में सबसे फास्ट बॉलर कौन सा है जिससे कि आपको भी समझने में आसानी होगी और आप जान पाएंगे कि हर सीजन में कौन से बॉलर ने अच्छा प्रदर्शन किया और सबसे तेज बॉल फेंकने में सफल रहा |

लेकिन इससे पहले कि हम आपको बताना शुरू करें कि Fastest Bowler In IPL के बारे में हम आपको यह भी बता दे कि हां यहां पर जितने भी बोल की स्पीड के बारे में आपको बताएंगे वह किलोमीटर में होंगे इस बात का आप को ध्यान रखना है क्योंकि कहीं बाहर जो है माइल्स में भी मोर की स्पीड को नापा जाता है लेकिन हम यहां पर सिर्फ किलोमीटर में ही स्पीड बताएंगे |

अगर आईपीएल 2015 की बात करें तो उस समय सबसे तेज गति से बॉल फेंकने का नाम Mitchell Johnson का था जहां पर उन्होंने speed of 151.11 km/h को फेंका था जो कि आईपीएल में उस समय की सबसे तेज गति से तय की गई बॉल थी |

आईपीएल 2016 की बात की जाए तो उस समय Jason Holder सबसे तेज गति से आईपीएल में बोल को फेंका था जहां पर उनके बोल की स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की थी जहां पर उन्होंने पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में इसी गति को बरकरार रखा था |

Shaun Tait आईपीएल 2017 में सबसे तेज गति से बोल को फेंकने का रिकॉर्ड बनाया जहां पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बोल की स्पीड को 150 किलोमीटर प्रति घंटे के आस पास रखा है इसके अलावा भी Shaun Tait ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से काफी ज्यादा मैच खेले हैं |

आईपीएल में सबसे तेज बॉलर

हमने अभी तक आपको आईपीएल 2015 16 और 17 के सभी तेज गेंदबाजों के बारे में बता दिया है कि अभी हम जो हैं दूसरे आईपीएल के सीजन के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि उनमें सबसे तेज गेंदबाज कौन है |

यहां पर अगर आईपीएल 2018 की बात की जाए तो Jofra Archer जिनके बोल की स्पीड 152.39 किलोमीटर प्रति घंटा रही है जो भी काफी ज्यादा तेज गेंदबाजी है और अब तक आईपीएल में की गई सबसे ज्यादा किलोमीटर प्रति घंटा की गेंद है |

लेकिन सिर्फ बोल को ही तेज गति से नहीं पड़ता है इसके अलावा भी Jofra Archer आईपीएल में काफी ज्यादा विकेट भी लिए हैं जहां पर उन्होंने काफी ज्यादा बल्लेबाजों को परेशान किया है |

2019 में Kagiso Rabada सबसे तेज गति से बोल सकने वाले खिलाड़ी बने जहां पर उन्होंने पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में 154.23 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पॉल को फेंकने में सफलता हासिल की जहां पर उनके आसपास की और कोई आईपीएल में खिलाड़ी नहीं है |

वही पर अगर आईपीएल 2020 की बात की जाए तो Nortje सबसे तेज गति से बोल को फेंकने वाले खिलाड़ी बने जहां पर उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से मॉल को फेंका है |

Virat Kholi Salary In IPL Hindi | विराट कोहली

निष्कर्ष
हमें यहां पर आपके साथ में Fastest Bowler In IPL के बारे में बताया है जहां पर हमने लगभग सभी बॉलर्स के बारे में जानकारी दी है जो कि आईपीएल 2015 से लेकर आई पी एल 2020 तक का के हैं हमने उनके बारे में सारी जानकारी दी है और यह भी बताया है कि उन्हें कितनी स्पीड से बोल को फेंका है |

अपने यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है लेकिन फिर भी आपसे कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं और आपको आईपीएल के बारे में और कोई भी जानकारी की जरूरत है तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी एक बार जरूर पढ़े जहां पर हम ने आईपीएल से संबंधित हर एक महत्वपूर्ण विषय के ऊपर विस्तार से पोस्ट के माध्यम से जानकारियों को आपके साथ में शेयर किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *